Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

इश्क़ की शर्त ....

 दिल के टूटे की आवाज़ कहां होती है, दिल मगर टूटे तो बहोत देर तलक रोता है, कांंपने लगते हैं होंठ कुछ कहते नहीं, और शिकन आंखो में फ़िर साफ़ नजर आता है, एक छोड़ा हुआ होता है, दूजा छूटा हुआ, दोनो के दिल से पर आह... एक निकलती है, इश्क़ की शर्त है, रोना है, दर्द सहना है, लाख रोको मगर इश्क़ कब ठहरता है। निरुपमा (23.11.2023)