Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

आज फ़िर तन्हाई

न डोली , न शेहनाई , न तारों की बारात , हम चल पड़े थे यूँही , बस थामें तुम्हारा हाथ , तुम्हारी खामोश आँखों में जाने क्या क्या पढ़ा हमने , कुछ अनसुने अल्फ़ाज़ , कुछ इश्क - ओ-मुहब्बत की बात , या नज़रें झूठ कहती थी , या तुमने सच छुपाया था , किस तरह बेहिसाब मुझपर इलज़ाम लगाया था , आँखों की खुमारी , दिल का नशा जाता रहा , तुमने कुछ तरह से तोड़ा मुझे , टुकड़े टुकड़े में मेरा इश्क सर झुकाए रोता रहा , ख़ाब तो ख़ाब थे , हकीक़त कुछ और ही थी , न तुम थे , न कोई आहट , न परछाई ही थी , आज फ़िर दूर तलक , मेरे सिर्फ़ तन्हाई ही थी , .....निरुपमा 19.7.18 मेरी कविता मेरी ही आवाज़ में... https://www.youtube.com/watch?v=objXnQOKYUE&feature=youtu.be

चंद बातें : बेफिज़ूल की

एक छोटे से पल को पकड़कर चली आई थी मैं , वो पल , जो हमारे बीच गुज़रे लम्हों का यादगार था , वो पल , जो तुमसे जुड़े अनगिनत ख़ाबों का असफ़ार   था , वो पल के जिसमें मैं और तुम थे , हमारा एक संसार था , तुमसे दूर रहूँ! कब ख़ुद पर मुझको इख्तियार था , तुम्हारी आँखों की रौशनी , मेरी ज़ुल्फ़ों का तलबगार था , जहां तसल्लियों के दिन थे , ख़ुशनुमा सी रातें थी , दोनों बस साथ थे , यूँही बेवजह की बातें थी , उन्ही को ढूंढती फिरती हैं आज भी मेरी दो आँखें , काश हो जाए फिर बेवजह , बेफिज़ूल की चंद बातें ........निरुपमा 7.7.18

बाकी बस मलाल है

छोटे से लम्हे में , पिरो लाये थे तेरे इश्क को , फ़िर बहोत देर तलक , उन्हें याद हम करते रहे , जिन लम्हों में खुद को हम वार आये थे तुमपर , तुम उन्ही लम्हों को खुद से दूर दूर करते रहे , एक अजब सी धुन थी , जो सीने में बजती रही , एक अजब नशे में , दिन रात हम खोये रहे , हम दोनों कल साथ थे , और साथ होंगे अब के बाद , बस यही ख्याल , दिन रात हम बुनते रहे , अब आया है होश तो न तुम हो , न वो ख्याल है , कोई दिल में धुन नहीं , बाकी बस मलाल है , दो घडी की ज़िन्दगी में साथ क्यूँ मुमकिन नहीं ? उस ख़ुदा के पास क्या मेरे वास्ते कुछ भी नहीं ??