छोटे से लम्हे में, पिरो लाये थे तेरे इश्क को,
फ़िर बहोत देर तलक, उन्हें याद हम करते रहे,
जिन लम्हों में खुद को हम वार आये थे तुमपर,
तुम उन्ही लम्हों को खुद से दूर दूर करते रहे,
एक अजब सी धुन थी, जो सीने में बजती रही,
एक अजब नशे में, दिन रात हम खोये रहे,
हम दोनों कल साथ थे, और साथ होंगे अब के बाद,
बस यही ख्याल, दिन रात हम बुनते रहे,
अब आया है होश तो न तुम हो, न वो ख्याल है,
कोई दिल में धुन नहीं, बाकी बस मलाल है,
दो घडी की ज़िन्दगी में साथ क्यूँ मुमकिन नहीं?
उस ख़ुदा के पास क्या मेरे वास्ते कुछ भी नहीं??
Comments
Post a Comment