ज़रा सा दर्द दिल में कहीं होता तो होगा,
ज़रा सी याद आज भी तुझे आती तो होगी,
ज़रा सी चोट पर तेरे... मेरा बेचैन होना,
तू चाहे ना चाहे,
हर बात पे मेरी याद आती तो होगी।
दिल की धड़कन बढ़ती तो होगी मेरे नाम पर अब भी,
"काश".. ये लफ़्ज़ दिल में नश्तर चुभोता तो होगा,
हर गली हर सड़क से जब गुजरता तू होगा,
मेरा ना होना, आज भी तुझे खलता तो होगा,
सच बोल मेरी जान तुझे मेरी याद आती तो होगी।
.... निरुपमा (29.5.20)
ज़रा सी याद आज भी तुझे आती तो होगी,
ज़रा सी चोट पर तेरे... मेरा बेचैन होना,
तू चाहे ना चाहे,
हर बात पे मेरी याद आती तो होगी।
दिल की धड़कन बढ़ती तो होगी मेरे नाम पर अब भी,
"काश".. ये लफ़्ज़ दिल में नश्तर चुभोता तो होगा,
हर गली हर सड़क से जब गुजरता तू होगा,
मेरा ना होना, आज भी तुझे खलता तो होगा,
सच बोल मेरी जान तुझे मेरी याद आती तो होगी।
.... निरुपमा (29.5.20)
Comments
Post a Comment