Skip to main content

सपना कुछ अधूरा सा......

रात कोई दस साढ़े दस का वक़्त था। मैं कॉफ़ी का मग लिए टैरेस पर बैठी, दूर आसमानों में टिमटिमाते तारों को देख रही थी, आज चांद पूरा नज़र आया था, शायद पूर्णमासी होगी। ऐसी ही जाने कितनी पूनम की रातें हमने साथ टिमटिमाते तारों को देखते हुए गुज़ारी थी। सफ़ेद चादर पर लेटे हुए आसमां को देखना, ऐसा लगता था मानो ये तारे, ये ज़मीं आसमां और हम, सब एक हो गए हैं। पत्तों की सरसराहट कानों में कुछ इस तरह से गूंजने लगी जैसे तुम्हारी आवाज़ हो। जाने किन ख्यालों में खोई कब आंख लग गई पता ही न चला। अचानक दरवाज़े पर दस्तक हुई। दरवाज़ा खोला, सामने तुम खड़े थे। मैं स्तब्ध सी वहीं खड़ी रह गई, तुम सीधा टैरेस पर गया, हां तुम जानते थे, इस वक़्त मैं यहीं बैठी होती हूं। एक कुर्सी जिस पर किताब रखी थी, उसे छोड़ तुम सामने वाली कुर्सी पर बैठ गए। मैंने अपना कॉफ़ी मग उठाते हुए तुम से पूछा ' कॉफ़ी पियोगे?' तुमने ना में सिर हिलाया। मैंने फ़िर पूछा, इतनी रात को कैसे आना हुआ? तुमने एक सवालिया निगाह मुझपर धर दी, जैसे कहना चाहते हो ' क्या यहां आते वक़्त भी वक़्त का ध्यान रखना पड़ेगा?'। हमारी खामोशी को छोड़ वहां और कुछ न था। पर कुछ अलग सा था इस बार, ऐसा लगा तुम कहना चाहते हो, ' आस्था, क्या मैं वापस आ सकता हूं? क्या हम फ़िर से?' मैंने सोचा, यदि तुम ऐसा कहो तो  मैं क्या कहूंगी, शायद तुम्हारे क़दमों पर सर रख दूं, तुमसे लिपट कर रोने लगूं। शायद मैं तुमसे कहूं, कि इतने बरस मेरे कैसे गुज़रे काश उसकी तुम्हे ख़बर होती नील, सुनो अब जो आए हो तो वापस ना जाना'। शायद और कुछ भी न कह पाऊं। मैं तुम्हारी ओर देखती हूं, तुम अब भी ख़ामोश हो, और अचानक ही उठकर चल देते हो। तुम्हें रोकने के लिए जैसे ही मैं तुम्हारे पीछे दौड़ती हूं, मेरे कदम लड़खड़ा जाते हैं। अचानक आंख खुल जाती है, और देखती हूं कॉफ़ी ठंडी हो चुकी है, तारे धीरे धीरे धुंधले हो चले हैं। सपने भी कभी अधूरे छूट जाया करते हैं।
........ निरुपमा (3.6.20)

Comments

Popular posts from this blog

फैसलों की घड़ी ...

बस, फैसलों की घड़ी थी अब, न वो मेरा था, न मैं ही राह में खड़ी थी अब। अब जो छूटा, सब छूटता चला गया, मैंने भी इस दिल की, कब सुनी थी अब। दिल को कुछ कहना था, कोई नाम गुनगुनाना तो था, दिल की ना सुनूंगी, इस बात पर मैं अड़ी थी अब। तन्हाई की राह, बेहद तन्हा.. बेहद मुश्किल थी मगर, बस इसी राह पर चलने की अपनी ठनी थी अब। निरुपमा (14.12.22)

बस यूं ही ....

अपना अपना दर्द था,अपनी अपनी शिकायते, कभी वो मुंह फेरकर चल दिए, कभी मैने नज़र झुकाकर काम लिया। बरसों से सुलगते तन मन को, बस पल भर का आराम मिला, जब मैंने नजर उठाई तो, ठीक सामने उसका सामान मिला। था दर्द दिलों में सदियों का, थीं रूह भी प्यासी प्यासी सी, उसने जो पलटकर देखा मुझे, मेरे दिल को ज़रा आराम मिला, अब बीत चुकी थी यादें भी और गुज़र गया था हर लम्हा, उस बंद गली के मोड़ पे फिर, ये किसका पड़ा सामान मिला, हर नक्श मिटाकर बैठी थी, मैं दिए बुझाकर बैठी थी, मुझको मेरे ही पहलू में, कोई किस्सा यूं अनजान मिला, बरसों से सुलगते तन मन को, बस पल भर का आराम मिला, निरुपमा (4.8.2023)

जाने दिया .......

कितने करते गिले शिकवे, सो बस अब जाने दिया।  उसको उसके लिए ख़ुद से दूर बस जाने दिया।  ख़ाक में मिलना था एक रोज़ इस मोहब्बत को, तो आज क्यूँ नही,  उसके लिए और कितना तड़पते, सो बस अब जाने दिया।  इश्क़ कभी था उसको, इस बात का यकीं क्यूँकर करें,  नफरतों की आंधी में सुलगना था सो सुलगते रहे,  उसकी नज़र के बेगानेपन को जिया है एक उम्र तलक,  इस दर्द को मैंने सहा, और सहन कितना करें!  ज़ख़्म अब नासूर बना, सो उसे जाने दिया।  क्यूँ पूछते हो हाल मेरा, सच कहना मुश्किल होगा,  झूठ और कितना कहें सो इस बात को भी जाने दिया।  निरुपमा(11.04.2024)